Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में Colleges में एडमिशन के लिए अभी भी है मौका: इस तारीख तक स्टूडेंट्स ले सकते है प्रवेश… साई कॉलेज भिलाई में BCA, BBA, BCom से लेकर कई अन्य कोर्स में छात्र ले सकते है प्रवेश

छत्तीसगढ़ में Colleges में एडमिशन के लिए अभी भी है मौका: इस तारीख तक स्टूडेंट्स ले सकते है प्रवेश… साई कॉलेज भिलाई में BCA, BBA, BCom से लेकर कई अन्य कोर्स में छात्र ले सकते है प्रवेश

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन , उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश हेतु अंतिम तिथि में वृद्धि करने संबंधी 23 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत अब प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त घोषित की गई है। इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए रिक्त सीट रहने की स्थिति में कुलपति के अनुमति से 10 सितंबर तक एडमिशन लिया जा सकता है। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी , दुर्ग के अंतर्गत, साई कॉलेज, सेक्टर-6 भिलाई में BCA, BBA, BCom, BSc, MSc बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर, बायोटेक्नोलॉजी, गणित, MCom, PGDCA, BLib, DCA , MA English एवं BA में कुछ रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 7024886996 पर शीघ्र संपर्क कर सकते हैं।


Related Articles