BSP वर्कर्स यूनियन ऑफिस में तीज मिलन समारोह: पारंपरिक वेशभूषा और सोलह श्रृंगार कर पहुंची महिलाएं… सावन थीम पर आधारित हुए कई कार्यक्रम

भिलाई। BSP वर्कर्स यूनियन (BWU) ऑफिस में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जय माता दी समूह संबद्धता श्री राधे कृष्ण देवभूमि ट्रस्ट के तत्वाधान में महिलाओं ने तीज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस तत्वाधान में यह आयोजन का प्रथम वर्ष था जिसमे सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और 16 श्रृंगार कर शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजनी बघेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने सभी महिलाओ का उत्साहवर्धन करते हुए तीज मिलन की बधाई दी और अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और उनके संगठन क्षमता का विकास होता है।

कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम सावन थीम पर आधारित थी, जिसमें सभी वर्ग की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कार्यालय में आकर्षक झूला सजाया गया, जिसका सभी महिलाओं ने बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रैंप वॉक था। स्पर्धा में तीज क्वीन का खिताब विजया निर्मला को मिला। द्वितीय सरोज गुप्ता और तृतीय पुरस्कार ईशा मुदलियार को प्राप्त हुआ।

कुकिंग स्पर्धा में प्रथम अनिता शर्मा, द्वितीय सुधा शर्मा व तृतीय रश्मि पुरोहित रही। डांस में प्रथम पुरस्कार प्रभा सिंह, ईशा मुदलियार और उषा राजपूत ग्रुप को मिला। द्वितीय रेखा साहू और चंद्रिका साहू रही। तृतीय पुरस्कार सिन्हा ग्रुप को मिला जिनमे ललिता, सुनीता , बिमला, पल्लवी और जसोदा शामिल थी। समारोह में विशिष्ट अथिति के रूप में बेला जगवानी, मीनाक्षी शर्मा, ललिता अजय बाबू, ज्योति दीक्षित, अनिता तिवारी और उपासना साहू उपस्थित थी।

कार्यक्रम प्रभारी सुमिता दत्ता ने कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी महिलाओ को धन्यवाद दिया और कहा की इसी प्रकार से सबका सहयोग मिला तो छत्तीसगढ़ के तीज मिलन जैसे महान परमार को और भी अच्छे से किया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को अवसर मिल सके। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी सुमिता दत्ता,सुषमा दीवान सी. पद्मा, मानसी फिरंगी, नेहा सिंह उपस्थित थी। मंच संचालन डॉ. भावना जायसवाल ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग