अच्छी पहल: भिलाई में सरकारी स्कूल में नए कक्ष निर्माण के लिए सामाजिक संस्था राउंड टेबल ने मूवी चैरिटी शो के जरिए जुटाया फंड… अभी तक 20 से ज्यादा कक्षाओं का हुआ निर्माण

भिलाई। सामाजिक संस्था भिलाई राउंड टेबल ने दुर्ग जिले की सरकारी स्कूलों में नई कक्षा निर्माण के लिए धन जुटाने के मकसद से शुक्रवार को पीवीआर सिनेमा भिलाई में जवान फिल्म पर एक चैरिटी शो का आयोजन किया। इस चैरिटी शो में करीब 500 लोग शामिल हुए। इस आयोजन में वाल्किन हेल्थकेयर, भाटिया डेंटल क्लिनिक और संकल्प ने योगदान दिया। जुटाई गई इस धनराशि का उपयोग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ढौर गांव में 8 कक्षाओं का निमार्ण के लिए किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 44 लाख रुपए की जरूरत होगी। भिलाई राउंड टेबल इस राशि को इकट्ठा करने के लिए साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी कड़ी में फंड जुटाने के लिए भिलाई दुर्ग के समृद्धजनों का सहयोग लिया गया।

अब तक 20 कक्षाएं बनाई
भिलाई राउंड टेबल में ट्विनसिटी के युवा उद्योगपति, शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत व्यावसायी, शिक्षाविद् और समाजसेवी आदि जुड़े हुए हैं। भिलाई राउंड टेबल संस्था ने पिछले 10 वर्षों में दुर्ग-भिलाई के 8 सरकारी स्कूलों में 20 से अधिक कक्षाओं का निर्माण कराया है। अब तक समोदा, नानकट्टी, कोडिया, बासिन, कोसा नगर, बापू नगर और बिरेभाट के स्कूलों में कक्षाएं बनाई गई हैं। भिलाई राउंड टेबल कक्षाओं का निमार्ण करके स्कूलों की एक बुनियादी समस्या का समाधान कर रहा है।

बुनियादी सुविधा देना मकसद
राउंड टेबल संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे गांवों में कक्षाओं की भारी कमी है। कक्षाओं की कमी के कारण टीचर्स को एक कक्षा में अधिक छात्रों को रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नई कक्षाएँ मिलने से, एक कक्षा में 100 छात्रों को थुस थूस कर पढ़ाने के बजाय, अब वे प्रति कक्षा 40 छात्रों को पढ़ा सकते हैं। जिससे छात्र बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर पा रहे है| नए कक्षा से छात्रों की अटेंडेंस में भी इजाफा हुआ है। अतः कुल मिलाकर कक्षाओं के निर्माण से विद्यार्थियों के लिए शिक्षण अधिक प्रभावी हो गया है।

राउंड टेबल इंडिया का मानना ​​है कि शिक्षा सभी बच्चों का बुनियादी अधिकार है और अच्छी शिक्षा से हम देश का विकास कर सकते हैं। भिलाई राउंड टेबल समाज के सभी सम्मानित लोगों से अपील करता है कि ,धौर गांव में 8 कक्षाओं के निर्माण के लिए कृपया दान करें और इस मुहिम को और आगे ले जाने में सहयोग करें। वे इसके लिए वस्तु के रूप में दान लेने का भी स्वागत करते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग