भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिसको लेकर बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी ने वोटरों को साधने के लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा आज दुर्ग शहर पहुंचेगी। जिसकी विशाल आमसभा सिविल लाइन मैदान, सतरूपा शीतला मंदिर के सामने गौरव पथ दुर्ग में दोपहर 12:00 से आयोजित की गई है।

कल दुर्ग विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का रूट एवं कार्यक्रम की जानकारी
समय स्थान
प्रातः 11 बजे दुर्ग साइंस कॉलेज के सामने, वाय शेप ब्रिज
प्रातः 11ः10 बजे मालवीय नगर चौक
प्रातः 11ः15 बजे राजेन्द्र पार्क चौक
प्रातः 11ः20 बजे सिंधी कॉलोनी, सिंधी धर्मशाला के पास

प्रातः 11ः25 बजे गुरूद्वारा के सामने
प्रातः 11ः30 बजे शहीद (ग्रीन) चौक
प्रातः 11ः35 बजे अग्रेसन चौक

प्रातः 11ः40 बजे पोलसाय पारा चौक
प्रातः 11ः45 बजे फरिश्ता काम्प्लेक्स चौक
प्रातः 11ः50 बजे इंदिरा मार्केट चौक
प्रातः 11ः55 बजे पुराना बस स्टैण्ड

दोप. 12ः00 बजे पटेल चौक
दोप. 12ः05 बजे हिंदी भवन के सामने
दोप 12ः10 बजे सिविल लाइन मैदान, सतरूपा शीतला मंदिर के सामने, गौरव पथ दुर्ग में


