भिलाई। भिलाई निगम के वार्ड नंबर 32 बैकुंठ धाम मंदिर के बजरंगबली मंदिर के आगे निशुल्क मजदूर कार्ड शिविर लगाया गया है। एमआईसी मेंबर रीता सिंह ने कहा कि, वैशाली नगर के सभी वार्डों में मजदूर कार्ड शिविर लगाया गया। ताकि महिलाओं को चॉइस सेंटर में न भटकना पड़े। चॉइस सेंटर में गरीब महिलाओं के पास देने के लिए पैसे भी नहीं होते। इसीलिए उनके मजदूर कार्ड या राशन कार्ड नहीं बन पाता था। हमने महिलाओं को मजबूत करने के लिए यह पहल शुरू की जब हम वार्डों में गए तब हमें पता लगा की महिलाओं के पास मजदूर कार्ड नहीं है। इसीलिए उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है।


