माइलस्टोन जूनियर में बच्चों को सिखाया गया शेयरिंग इज केयरिंग का लेसन; अपने-अपने घरों से बच्चों ने लाया तरह-तरह का व्यंजन और एक साथ किया स्नैक्स

भिलाई। माइलस्टोन जूनियर भिलाई में PG-2, LKG, UKG के बच्चों को प्रक्टिकली शेयरिंग इज केयरिंग का पाठ पढ़ाया गया। माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला बच्चों को सभी संस्कारों से और अच्छी आदतों से रूबरू कराती रहती हैं। मंगलवार को डायरेक्टर ने जो एक्टिविटी रखी उसमें बच्चों को शेयरिंग इज केयरिंग का महत्व बताया गया। बच्चों ने इस एक्टिविटी को बहुत अच्छे से किया। सभी बच्चे अपने घरों से तरह-तरह का खाना बनवाकर लाये। कोई चिप्स लाया, कोई बिस्कुट लाया, कोई सैंडविच लाया तो कोई मिठाई, सब्जी पूरी इत्यादि चीजें बच्चों के द्वारा लाई गयी। बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ में बड़े प्यार से एक दूसरे को अपनी-अपनी चीजें खिलाई। माइलस्टोन में बच्चे वैसे भी एक दूसरे की मदद करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। आज की इस एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को असीम आनंद की अनुभूति हो रही थी।