- दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा, ASP संजय ध्रुव का तबादला
- बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टर को भेजा गया मंत्रालय
- कोरबा और राजनांदगांव के SP और बिलासपुर के ASP को PHQ में किया गया पोस्ट
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आज शाम तक तीन नामों का पेनल मंगाया
- हाईप्रोफाइल सीट वाले जिलों में हुई कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से हटाए गए आईएएस, आईटीएस, आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को राज्य शासन ने नई पदस्थापना दे दी हैI IAS तारण प्रकाश सिन्हा और IAS संजीव झा को संयुक्त सचिव मंत्रालय और ITS मनोज सोनी को विशेष सचिव मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। इसके लिए GAD ने आदेश जारी किया है। वहीं बात की जाए पुलिस महकमे की तो, पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग के SP शलभ कुमार सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा, दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय में पोस्ट किया गया है।
CG BREAKING#ElectionCommission के आदेश से हटाए गए IAS, IPS, ITS और रापुसे के अधिकारियों को मिली न्यू पोस्टिंग: IAS सिन्हा और IAS झा को संयुक्त सचिव मंत्रालय और ITS सोनी को विशेष सचिव मंत्रालय में किया गया पोस्ट, वहीं 3 SP और दो ASP को AIGP, PHQ रायपुर में किया गया पोस्ट pic.twitter.com/1AVYTpJUB8
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) October 11, 2023



नए कलेक्टर और SP का कैसे होगा चयन?
आपको बता दें आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आज शाम तक तीन नामों का पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी। आयोग ने सख्त लहजे में कहा है कि इन अफसरों को चुनाव हो जाने तक अलग रखना है। इधर, शासन ने हटाए गए आईएएस अफसरों को मंत्रालय तथा आईपीएस को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहब कंगाले ने केंद्रीय चुनाव आयोग की इस कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया गया है कि चुनाव आयोग का पत्र प्रदेश के मुख्य सचिव (सीएस) अमिताभ जैन को भेजा गया है। आयोग की ओर से सीएस जैन से कहा गया है कि इन अफसरों से चार्ज लेकर तत्काल नए अधिकारियों को तैनात करें। साथ ही अफसरों का पैनल भी मांगा गया ताकि नए अफसरों वहां पदस्थ किया जा सके। आयोग को छत्तीसगढ़ से ऐसे इनपुट मिले थे कि ये अधिकारी चुनाव नियमों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

जहां हुआ एक्शन वहाँ कई हाईप्रोफाइल सीटें
चुनाव आयोग ने जिन जिलों में एक्शन लिया है, वहां कई सीटें हाईप्रोफाइल हैं जैसे कोरवा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के ही चुनाव लड़ने की संभावना है। इसी तरह, बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के लड़ने से सीट हाईप्रोफाइल हो गई है। राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। दुर्ग जिले में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन और स्व. मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा की दुर्ग शहर विधानसभा आती है। राजनीतिक दृष्टिकोण से रायगढ़ भी महत्वपूर्ण जिला है। पूर्व मंत्री तथा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने तब सीईसी कुमार से दागी अफसरों की ड्यूटी न लगाने की मांग की थी।


