रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज सुबह 30 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें सभी मंत्रियों को एक बार फिर से टिकट मिली है। साथ ही 8 सीटिंग MLA की टिकट काटी गई है। वहीं अहिवारा से विधायक और PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार की सीट बदल कर नवागढ़ कर दी गई है। वहीं राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के डॉ. रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने पैराशूट लैंडिंग की है। पार्टी ने यहां से गिरीश देवांगन को टिकट दी है। जबकि यहां चर्चा से चर्चा थी की राजनांदगांव की मेयर हेमा देशमुख को टिकट मिल सकती है।

सभी मंत्री को दुबारा मिला टिकट
आज जारी लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघे, डिप्टी CM सिंहदेव समेत सभी 13 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं। जबकि पूर्व एक मंत्री सहित 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है। पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में पहले चरण के 19 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। सिर्फ जगदलपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान अभी नहीं किया गया है। जिसके घोषणा कांग्रेस को 20 अक्टूबर के पहले करना होगा।

इन 8 विधायकों की कटी टिकट
पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल हैं।

नए चेहरा कौन-कौन :-
- – छबिंद्र कर्मा- कोई पद में नहीं है…बहन तुलिका कर्मा जिला पंचायत दंतेवाड़ा अध्यक्ष
2 – दीपक बैज- राजमन बेंजाम की जगह पीसीसी चीफ को मौका दिया गया है
3 – शंकर ध्रुव- कांकेर में शिशुपाल की जगह शंकर ध्रुव को टिकट दिया गया है…धान खरीदी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष, पूर्व विधायक रहे
4 – रूपसिंह पोटाई: गोंडवाना समाज के अध्यक्ष हैं, अंतागढ़ की सीट में अनुप सिंह नाग की टिकट काट दी गई है…
5 – हर्षिता सिंह बघेल- डोंगरगढ़ में भुवनेश्वर बघेल की टिकट काटकर जिला पंचायत सदस्य हर्षिता सिंह बघेल को टिकट दिया गया है…पूर्व मंत्री टुमनलाल बघेल की पोती हैं
6 – गिरीश देवांगन: राजनांदगांव से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष हैं, भाटापारा इलाके के तिल्दा के रहने वाले हैं

पहली सूची में महिला :-
- अनिला भेड़िया- डौंडीलोहारा
- यशोदा वर्मा- खैरागढ़
- हर्षिता स्वामी बघेल- डोंगरगढ़
- सावित्री मंडावी- भानुप्रतापपुर

लिस्ट में एसटी के 14 कैंडिडेट
कांग्रेस की पहली 30 नामों की सूची में अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 3 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 14 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। 4 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। 1 अल्पसंख्यक वर्ग के नेता मोहम्मद अकबर को टिकट दिया गया है।


