भिलाई। शहर में हर जगह नवरात्रि की धूम है। भिलाई नगर निगम के पहले वार्ड जुनवानी के शीतला माता मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी भिलाई जिला अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर पहुंचे। उन्होंने शीतला माता प्रांगण में पूजा अर्चना करके प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना के लिए मां शीतला से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर समिति के साथ बैठकर उनकी मांगे और समस्या भी जानी। इस मौके पर शीतला माता विकास समिति के अध्यक्ष प्रधुमन सूर्यवंशी और सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहें। यह जानकारी शीतला माता विकास समिति के सचिव सतीश साहू द्वारा दी गई।


