सांसद विजय बघेल ने सिविक सेंटर चौपाटी के व्यापारियों को दिलाई राहत, बोले-पहले व्यवस्थापन हो, फिर कार्रवाई करे बीएसपी, सिविक सेंटर चौपाटी भिलाई की शान है

भिलाई। सिविक सेंटर चौपाटी की दुकानें अब नहीं तोड़ी जाएंगी। सांसद विजय बघेल के हस्तक्षेप से वहां के व्यापारियों को बड़ी राहत मिल गई है। सांसद ऑफिस से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, दरअसल, भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने टाउनशिप के सिविक सेंटर में स्थित चौपाटी को बुधवार को सुबह तोड़ने की तैयारी कर ली थी।

इसे देखते हुए वहां के व्यापारियों ने सांसद विजय बघेल के पास पहुंचकर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई। उन्होंने दुकानदारों के उचित व्यवस्थापन के बाद ही चौपाटी को हटाने का निवेदन किया। इस पर सांसद विजय बघेल ने तत्काल भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च अधिकारियों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि वर्षों से यहां पर व्यापारी अपना रोजगार करते हैं और इसमें हजारों लोगों का जीवन यापन होता है। चौपाटी को तोड़ने से पूर्व व्यापारियों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, निगम प्रशासन, बीएसपी प्रशासन के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य बनाकर व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका व्यवस्थापन किया जाना चाहिए।

उसके बाद दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जानी चाहिए। सांसद बघेल ने कहा कि टाउनशिप के सिविक सेंटर की पहचान पूरे भारत में है। इसे व्यवस्थित करने के पक्षधर वे खुद हैं। इसमें सहयोग भी करेंगे, लेकिन यह कार्रवाई बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए किया जाना चाहिए।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि चौपाटी में असामाजिक तत्व नहीं रहते। असामाजिक तत्व पार्क के पास है। जहां शराब पीकर बोतल रास्ते में फेंक दिए जाते हैं। वहां पर पुलिस गश्त की आवश्यकता है। पहले नए पुलिस अधीक्षक आए थे, वहां पर अच्छी स्थिति बन गई थी।

मगर फिर हालात जस के तस हो गए है। जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया हमेशा असहयोगात्मक रहा है। सभी के हितों का ध्यान में रखकर हर कार्य किया जाना आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण का मतदान कल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में...

CG की युवती से गोवा में सामूहिक दुष्कर्म: घर...

CG की युवती से गोवा में सामूहिक दुष्कर्म अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में चार युवकों ने जबरन एक युवती का अपहरण कर उसे गोवा...

ट्रेंडिंग