चर्चित IAS का रैप सॉन्ग: सनी लियोनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे अभिषेक सिंह… पत्नी भी है आईएएस… VIDEO शेयर कर दी जानकारी, देखिए

डेस्क। यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अब ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया है. जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ उनका एक रैप सॉन्ग रिलीज होने वाला है. इस वीडियो की शूटिंग भी पूरी हो चुकी हैं. इसकी जानकारी खुद अभिषेक सिंह ने दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनी लियोनी भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं.

अभिषेक सिंह ने अपने नए गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने सनी लियोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक सिंह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जौनपुर के लोगों को नवरात्र और दशहरा की बधाई दी और बताया कि जल्द ही सनी लियानी भी जौनपुर आ रही हैं.

सनी लियोनी भी आएंगी नजर
आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जौनपुर के मेरे भाईयो, बहनों और बुजुर्गों, आज का दिन बड़ा शुभ है. हमने अभी अपने रैप वीडियो की शूटिंग खत्म की है, जिसे मैंने खुद गाया है. हमारी कोई थर्ड पार्टी नहीं है. इस गाने में सनी के होने से ग्लैमर और बढ़ गया है और जान आ गई है. मुझे उम्मीद है कि आपको ये गाना पसंद आएगा.

आईएएस से इस्तीफा देकर रखा कदम
अभिषेक सिंह का एक्टिंग और सिंगिंग की ओर काफी रुझान रहा है. इससे पहले भी वे सिंगर बी पराक के गाने में नजर आ चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियों बटोरीं थी. आईएएस पद से इस्तीफा देने के बाद अब अभिषेक सिंह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले फरवरी 2023 से वो सस्पेंड चल रहे थे.

आईएएस अभिषेक सिंह गुजरात में आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगाई जाने के बाद चर्चा में आए थे. जब उन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद सरकार ने उन्हें राजस्व परिषद में अटैच कर दिया, लेकिन फिर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दे दिया, उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं. सपा सरकार के दौरान उन्होंने भी काफी सुर्खियां बटोरीं थीं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से: सदन...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी एक बार फिर विधानसभा में चर्चा का...

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...