दुर्ग। नवराति में दुर्ग-भिलाई में लोगों के बीच गरबा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एलआईजी मैदान पदमनाभपुर दुर्ग में रविवार को दुर्गा पूजा में रंगारंग ग्रैंड गरबे के आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने गरबा कंपटीशन में भाग लिया। ओल्ड LIG ग्राउंड रेजिडेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में इस कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन सुचिता चितलांगिया, आशीष तैलंग एवं अनुभव जैन द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रेयसी चितलांगिया गरबा प्रिंसेज, राजश्री राठी एवं नितिन चोपड़ा गरबा क्वीन और किंग बने। अमन अग्रवाल एवं हेमांगी ने चोखी छोकरा और छोकरी के टाइटल जीते। लगभग 50 से अधिक पुरस्कार प्रतिभागियों को बांटे गए। रंगारंग परिधान और जबरदस्त संगीत ने पूरे पंडाल को उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया। प्रतियोगिता के उपरांत लगभग 500 से अधिक भक्तालुओ ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।


