- थाना अम्लेश्वर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 1,50,000 कैश जब्त
- थाना अंडा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 2,33,000 कैश जब्त
- थाना मोहन नगर में वाहन चेकिंग के दौरान 4,50,000 के चांदी के जेवरात जब्त

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कई जगह दुर्ग पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में लगातार कैश और सामान जब्त की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्दे पर आगामी विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 दौरान मतदाताओं को लुभाने हेतु वितरण किये जाने वाले अवैध वस्तु /नगदी रकमों के परिवहन को रोकने हेतु चेकिंग अभियान चलाया रहा है।

मंगलवार को को चेकिंग के दौरान करीब 10.30 बजे ग्रीन चौक दुर्ग में ओव्हर ब्रिज धमधा रोड दुर्ग की तरफ से आ रहीं एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 KD 2330 का चालक रमेशचंद्र मौर्य पिता विश्वनाथ मौर्य उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट तवक्कल मोबाईल के बाजू सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग को रुकवाकर चेक करने पर थैले एवं डिग्गी में चांदी के जेवरात कुल 08 किलोग्राम वजनी कीमती करीब 4,50,000 रूपये को जब्त किया। जिससे चांदी के जेवरात के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा स्वयं का लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से लक्ष्मी माकेर्ट सुपेला में ज्वेलरी का दूकान होना बताये व उक्त जेवरात को जीनश्री ज्वेलर्स गंजपारा शक्ति चौरा दुर्ग से खरीद कर लाना बताये मौके पर चांदी के जेवरात का कोई दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से उक्त व्यक्ति से चांदी के जेवरात को जब्त की गई एवं पूरी घटना की विडियोग्राफी भी करवाई गई है। जो अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है। एसएसटी क्रमांक 49 टीम में प्रभारी अधिकारी शकील अहमद खान (बीएसपी), उप निरीक्षक रंजित कुमार पाठक, महिला आरक्षक चन्द्रकला देशमुख एवं विडियोग्राफर लोकेश बंजारे मौजूद थे।

पाटन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-62 अंतर्गत एसएसटी बैरियर महादेव घाट अमलेश्वर में तैनात एसएसटी टीम प्रभारी थानेश्वर वर्मा (सब इंजीनियर), कृषि विस्तार अधिकारी अक्षय कश्यप, प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी क्रमांक 86 एवं विडियो ग्राफर मनीष देवांगन के साथ सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान करीबन 12:15 बजे वाहन क्रमांक CG 04 PD 6482 कार चालक सुधांशु सिंह पिता महेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अमलीडीह रायपुर कब्जे से 500-500 रूपये के 50,000 रूपये का कुल 03 बंडल जुमला 1,50,000 रूपये के मिलने पर सुधांशु सिंह से मौके पर उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया, जिनके द्वारा कार में मिले रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से मौके पर एसएसटी टीम प्रभारी थानेश्वर वर्मा द्वारा पंचनामा तैयार कर अमलेश्वर पुलिस को सुपुर्द करने पर निरीक्षक अनिल पटेल थाना प्रभारी अमलेश्वर के द्वारा संज्ञेय अपराध से संबंधित होने की आशंका से उक्त रकम को धारा 102 जा.फौ. के प्रावधानों के तहत् जब्त किया जाकर विधिवत् कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग अनंत राम साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन जिला दुर्ग देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई हुई। इसके अलावा दिनांक रविवार को शाम 5:20 बजे थाना अंडा के SST चेकिंग तिराहा पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान जिला बालोद, के वाहन क्रमांक सीजी 12 आर 5429 स्विफ्ट कार में 2,33,000 (दो लाख तैतीश हजार) लेकर जा रहे थे जिसे एसएसटी टीम के द्वारा जप्त कोई दस्तावेज नहीं होने से थाना में सूचना दिया गया है, जिस पर नियमानुसार जप्ती कार्यवाही की गई।


