पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, इंजीनियरिंग कॉलेज R-1 की सभी 1458 सीट फुल

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया। इस अलॉटमेंट में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने नया इतिहास रच दिया है। पहले साल में ही रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आर-1) की सभी 1458 सीटें अलॉट हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के छात्रों ने भी इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी पर विशेष तरजीह दी है।

बीते साल भी रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज की सभी सीटें पहले राउंड की काउंसलिंग में ही फुल गई थीं, लेकिन इसी साल से अस्तित्व में आई रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के लिए भी छात्रों ने वही भरोसा बरकरार रखा है। इसी कड़ी में बीआईटी दुर्ग की भी सभी सीटें फुल हो गई है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय यूटीडी की भी सभी सीटों पर अलॉटमेंट हुआ है। इनके अलावा जीईसी बिलासपुर और रायपुर की भी सभी सीटों पर आवंटन हुआ है।

शासकीय और निजी इंजीनियरिंग को मिलाकर सिर्फ 6 संस्थान ऐसे हैं, जिनकी शतप्रतिशत सीटें अलॉट हुई। रायपुर के एसएसआईपीएमटी कॉलेज की 648 में से 630 सीटें अलॉट हुई हैं। यहां अभी 18 सीटें रिक्त हैं। भिलाई शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस की 1101 में से 452 सीटें अलॉट हुई हैं, जबकि 649 सीटें रिक्त हैं। इनके अलावा प्रदेश के 11 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 50 फीसदी से भी कम सीटों पर अलॉटमेंट मिला है।

फिर लौट आया इंजीनियरिंग का दौर
प्रदेश में इंजीनियरिंग का दौर एक बार फिर वापस लौट आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर साइंस, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन और माइनिंग जैसी ब्रांच में भी शानदार एडमिशन हुए हैं। प्रदेश की इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए प्रदेश के छात्रों ने भिलाई के कॉलेजों को प्रथम पायदान पर रखा है। इसके बाद रायपुर रहा। इस तरह पिछले एक दशक से वीरानी झेल रही इंजीनियरिंग शिक्षा में एक बार फिर रौनक लौट आई है।

कल से शुरू होंगे एडमिशन
जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हो गई हैं, अब उनको 6 जुलाई तक कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेने होंगे। प्रथम चरण के एडमिशन पूरे होने के बाद दूसरे चरण में बीटेक पंजीयन के लिए 8 से 11 जुलाई तक समय दिया गया है। दूसरे चरण की मेरिट सूची 13 जुलाई को आएगी। विद्यार्थी 14 जुलाई तक दावा आपत्ति करेंगे। वहीं 16 जुलाई को द्वितीय चरण काउंसलिंग का आवंटन आएगा। जिसमें विद्यार्थियों को 17 से 20 जुलाई तक निर्धारित संस्थान में दाखिला पक्का करना होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

माइलस्टोन अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्र परिषद...

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल'...

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...

गवर्नर बदले गए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन राज्यों...

डेस्क। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर...