छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा मामले में 38 लाख रूपए जब्त: 2 खाईवाल गिरफ्तार… मोबाइल और लैपटॉप में पुलिस को मिले कई इनपुट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले के पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 खाईवालों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 38 लाख 63 हजार रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत बाकी वस्तुएं पुलिस को मिला है। जिसमें कई इनपुट भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के एक ठिकाने में दो युवक वॉट्सऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करते हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने रणनीति बनाई, फिर टीम को संजय ईतवारी बाजार में भेजा गया। जहां एक ठिकाने से 2 संदिग्ध की पहचान कर उन्हें घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने अपना नाम दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव उम्र 37 साल और दूसरे ने रितेश कुमार त्रिवेदी उम्र 30 साल बताया।

पुलिस ने इन दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से कैश बरामद किए गए। साथ ही 1 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 15 नग सट्टा पर्ची, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक भी जब्त किया गया। जब पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल फोन खंगाला तो इसमें अंकों के आधार पर पैसा लगाना पाया गया। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। जगदलपुर CSP विकास कुमार ने बताया कि यह इस साल की सट्टा पर सबसे बड़ी कार्रवाई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इनके तार कुछ और लोगों से भी जुड़े हैं जिन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग