दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनावी दौरा का सिलसिला जारी है। पार्टियों के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने प्रदेश पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कल सोमवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने ग्राम कुथरेल के लीला मैदान में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे।


