अहिवारा, दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी अहिवारा विधानसभा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा द्वारा मंगलवार को ग्राम झेझरी, नंदखट्टी, ढाबा, रवेलीडीह में जनसंपर्क कर नागरिकों से मुलाकात किया एवं कमल छाप में बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अहिवारा विधानसभा के चुनाव संचालक सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि, अहिवारा क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष के साथ कहा की भारतीय जनता पार्टी की “साफ नियत, सही विकास” को ही अहिवारा की जनता चुनेगी, क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन भाजपा के साथ है।

इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के साथ अहिवारा विधानसभा के चुनाव संचालक सत्यनारायण अग्रवाल, खिलावन साहू, सुषमा जेठानी जी, राधेश्याम वर्मा , वरिष्ठ नेतागण, जिसमें साहू समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, देवांगन समाज, मेहर समाज, सतनामी समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज के कार्यकर्ता साथी, वार्डवासी एवं गणमान्य नागरिकजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


