भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर में कल भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के लिए प्रचार करने सांसद रविकिशन रोड शो और चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक राजेश चौधरी ने करीब 200 कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ रविकिशन के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक लालचंद भाफना और जिला अध्यक्ष बृजेश भोजपुरिया, अनिल सोनी, वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन, वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश त्रिपाठी, पवन सिंह, प्रदीप गुप्ता, राजेश यादव , अमित चौधरी, रौनक, संदीप, पूजा चौधरी, सुदर्शन साहनी, रिंकी पाजी, हरदीप सिंह, राजेश सेन, और समस्त भाजपा के समर्थक और अन्य लोग उपस्तीथ रहे।



