भीषण सड़क हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर… 6 की चली गई जान… 25 से ज्यादा लोग घायल

भीषण सड़क हादसा

डेस्क। गोरखपुर में गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बस पंचर होने की वजह से सड़क पर ही खड़ी थी. इस हादसे में 6 यात्रियों की ही मौत हो गई. जबकि, करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को 5 एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक है. सूचना पर SP सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

गोरखपुर से पड़रौना जा रही थी बस
दरअसल, गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी. जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था. बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाया था. एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी. कुछ सवारी बस में बैठ गए थे. जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे. इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी है.

सड़क हादसे में 6 की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. उनके ऊपर पहिया चढ़ गया है. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इनमें एक दर्जन लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. अस्पताल पहुंचने पर 4 अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया. उधर, हादसे के बाद अफसरों ने जिला और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया. भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया है. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक, बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

सुशासन तिहार: महुआ पेड़ की छांव में लगी सीएम...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

ट्रेंडिंग