छत्तीसगढ़ में कल चुनी जाएगी सरकार, CM फेस पर होगा फैसला: भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को, तीनों आब्जर्बर पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब नई सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। कल विधायक दल की बैठक होगी। सुबह 11 बजे सभी भाजपा विधायकों को रायपुर पहुंचने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक कल 12 बजे से विधायक दल की बैठक हो सकती है। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। कल सुबह तीनों आब्जर्बर भी रायपुर पहुंच रहे हैं। आब्जर्बरों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी। उक्त बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में आयोजित है।

हालांकि मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान रायपुर में होगा या फिर दिल्ली में इसे लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है। पर्यवेक्षक रायपुर में विधायक दल की बैठक में राय जानकर दिल्ली में अपनी रिपोर्ट देंगे या फिर विधायक दल की बैठक में ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चुने गये नामों का ऐलान कर देंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है।

मीडिया से बात करते हुए अरुण विधायक साव ने कहा कि, हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जनमत के लिए उन्होंने प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की है। जीत का श्रेय प्रदेश की जनता को है, मोदी जी और उनकी गारंटी का असर है। श्री साव ने कहा कि, प्रभारी-सह प्रभारी सबने कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाया। प्रदेश की जनता ने हमारे नेतृत्व पर भरोसा किया। आपको बता दें कि 5 साल बाद सरकार में फिर दमदारी से लौट रही भाजपा इस बार मुख्यमंत्री के किसी नए चेहरे के साथ सरकार में आ रही है। सियासी गलियारे में अलग-अलग तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है।