छत्तीसगढ़ का अगला CM कौन ? विधायक दल की बैठक शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन का आया बयान – इस बार भाजपा भी बनाएगी डिप्‍टी सीएम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन होगा इसके लिए मंथन शुरू हो चूका है। प्रदेश में विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। रमन सिंह ने पार्टी मुख्यालय पहुंचने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी जो फैसला करेगी, वो मुख्यमंत्री बनेगा।

मुख्यमंत्री पद को लेकर रमन सिंह ने कहा कि-

पार्टी पर्यवेक्षक आये हुए हैं, वो विधायकों से बात करेंगे। शीर्ष नेतृत्व ही मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होगा। पर्यवेक्षक आये हैं, वो विधायकों से बात करेंगे और फिर मुख्यमंत्री को लेकर निर्णय होगा। नामों को लेकर तो कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन जो विधायक दल और संगठन तय करेगा, वहीं मुख्यमंत्री बनेगा। डिप्टी सीएम भी बनेगा।

उधर, प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में पर्यवेक्षकों और विधायकों की वन टू वन मिटिंग शुरू हो चुकी है। पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्‍यंत कुमार गौतम प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में अलग-अलग कमरों में विधायकों से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक-एक पर्यवेक्षक 18-18 विधायकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद विधायकों से सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर भी कराया जाएगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इस प्रक्रिया में एक से दो घंटे का वक्‍त‍ि लग सकता है। चर्चा है कि 4 बजे पर्यवेक्षक प्रेसवार्ता को संबोधित कर सकते हैं।

कुछ देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल के जवाब में भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा किअभी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में तय होगा। इससे पहले भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग