भिलाई में डायरिया का प्रकोप: खुर्सीपार में दो दिन में 50 से ज्यादा मरीज… कुछ बच्चे समेत कई लोग अस्पातल में भर्ती, निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट हुआ अलर्ट; जानलेवा हो सकता है डायरिया, जानें उल्टी-दस्त होने पर क्या करें?

भिलाई। भिलाई में एक बार फिर से डायरिया कहर बरपा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग इलाकों में दो दिनों में कुल 54 लोग डायरिया से पीड़ित हैं। इसमें से गंभीर हालत की वजह से कुछ बच्चे समेत कई लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। निगम का अमला एक्टिव हुआ है जो पिने के पानी की सुविधा दुरुस्त कर रहा है और मितानिन घर-घर जाकर लोगों को बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। पार्षद विनोद सिंह भी मौके पर डटे हुए है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मरीज भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में मिले हैं। रविवार को यहां वार्ड 42 गौतम नगर खुर्सीपार में अचानक कई लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिली थी। जब स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे वहां वहां लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत लोगों को प्राथमिक इलाज देने के साथ ही साथ दवाएं भी वितरित की। खुर्सीपार पीएससी के इंचार्ज डॉ. करण पंसारी, यूबीएमओ डॉ. पीएम सिंह,बीईई टीओ हितेंद्र कोसरे और विजय कुमार सेजुले की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। उन्होंने डायरिया संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया। डॉ. पीयम सिंह ने बताया कि एएनएम से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में पयर्वेक्षक केपाल एएनएम अचर्ना साहू एवं मितानिनों को घर-घर जाकर सर्वे के लिए भेजा गया है। उनके बीमार पड़ने का कारण जानने के साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जा रही है। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों ने बताया कि सर्वे के दौरान पता चला कि यहां हर दिन उल्टी एवं दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। पहले दिन शनिवार को यहां कुछ लोगों को ऐसी सिकायत हुई। वहीं रविवार को ऐसे मरीजों की संख्या 34 हो गई, जिन्होंने ने उपचार के लिए अपना कराया और दवा भी ली। 3 मरीज गुलाबो देवी (60 वर्ष), सुमन चौहान (36वर्ष) और सीमा जायसवाल निवासी गौतम नगर खुर्सीपार को सिविल अस्पताल सुपेला और 1 मरीज को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर भिलाई नगर निगम की टीम भी आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई के कार्य में जुट गई है। उनके द्वारा नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। उनके द्वारा 315 घरों में क्लोरीन की गोली बांटी गई। साथ ही क्षेत्र से पीने के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। निगम के अनुसार यहां कुल 34 मरीज मिले हैं। इसमें उल्टी दस्त के 6, दस्त के 26 मरीज और बुखार के 2 मरीज शामिल हैं।

निगम ने क्या बताया?
गौतम नगर वार्ड 42 मे नगर निगम के जल विभाग तथा जोन 4 शिवाजी नगर के अधिकारियो ने मौका मुआयना कर 50 से अधिक स्थानो से पेयजल के सैम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा गया है। तेलगु मोहल्ला, गली नं. 3 व 4 के घरो के आस पास सघन सफाई अभियान चला कर नालियो सफाई चुना एवं ब्लिचिंग का.छिडकाव किया गया। खुर्सीपार के गौतम नगर वार्ड 42 मे उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर जिला स्वास्थ विभाग की टीम सम्पूर्ण वार्ड मे घर-घर स्वास्थ परीक्षण कर पीडितो की पहचान कर उनके स्वास्थ संबंधित आवश्यक उपाय कर रहा है। निगम की टीम ने वार्ड मे आपूर्ति किये जा रहे पेयजल ,बोर तथा घरो मे पीने के लिए उपयोग होने वाले पानी का अलग अलग 50 स्थान से सैम्पल लेकर लैब मे जाँच के लिए भेजा है। बता दे कि खुर्सीपार वार्ड 42 गौतमनगर के तेलगु मोहल्ला तथा सन्यासी गली 3 व 4 के निवासियों मे उल्टी दस्त तथा बुखार का शिकायत मिला था।

कारण
डायरिया में कहने को तो उल्टी दस्त ही होता है, लेकिन शरीर का सारा पानी निकल जाने की वजह से यह कभी-कभी जानलेवा भी हो जाता है। कमजोरी की वजह से मरीज बिस्तर पकड़ लेता है। डायरिया प्रमुख रूप से बैक्टीरिया और वायरस की वजह से होता है। इसके कई और भी कारण होते हैं

-घबराहट
-संक्रमण
-खानपान में बदलाव
-बदहजमी
-किसी दवा का साइड इफेक्ट

ये हैं डायरिया के लक्षण

-दस्त
-उल्टी
-पेट में दर्द
-कमजोरी और थकान
-बुखार
-चक्कर आना

छोटे बच्चे में डायरिया के लक्षण
-बच्चे का मुंह सूख रहा हो
-बच्चे का पेट, आंख और गाल सिकुड़े से हों
-बच्चे ने काफी देर से पेशाब न किया हो
-बुखार हो
-बच्चा रो रहा हो लेकिन आंसू न निकल रहे हों

क्या करें जब डायरिया हो?
-डायरिया से शरीर में हुई पानी की कमी को तुरंत पूरा करना चाहिए। इसके लिए खूब पानी पिएं।
-ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) लें
-खाना कम खाएं
-पानी/जूस पर्याप्त मात्रा में लेते रहें
-अनाज खाने से बचें
-फैटी, मसालेदार खाना न खाएं

बचाव
खाने से पहले फल और सब्जियों को अच्छे से धो लें।
जितनी भूख हो उससे थोड़ा कम खाएं और साफ पानी पीएं।
खुले में बिकने वाले खाने से परहेज करें।
नाखून छोटे रखें और उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग