भिलाई। प्रवाशी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में नियुक्ति की गई है और इसके साथ ही वेबसाइट लॉंच किया गया। हाल ही में डॉ. सुमित को ONCP का संयोजक की ज़िमेदारी सोपी गई थी और केवल 1 माह कि अंतराल में यूएई की कमेटी का घटन उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल के हथों से करवाया। यह कार्यक्रम 21 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय 79 नार्थ एवेन्यू में हुआ। नियुक्ति पत्र लेने यूएई के अध्यक्ष रवि दुबई से दिल्ली आये थे, उनके कमेटी में उपाध्यक्ष चेतन दास राजू ,महा सचिव सिद्द्क चेरूविटील , कोषाध्यक्ष विवेक जेम्स , सचिव जॉनसन जॉर्ज है और हरिदास कक्कड़ू , राजन कायमकुलम , जोसेफ चाको , रमेश नीलेश्वरम , जयेश चंद्रन , रमेश मुण्डम्पली , मुहम्मद अणिम , अनुष वोद्दिनेनी को सदस्य बनाया गया है। इसी कार्यक्रम में ONCP का वेबसाइट का भी लॉंच किया गया। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता ब्रिजमोहन श्रीवास्तव के हाथो हुआ। इस वेबसाइट के द्वारा अभ सदस्यता अभियान को बढ़ाया जाएगा। डॉ सुमित ने बताया की यहाँ एक छोटा सा कदम है पार्टी को मजबूती देने। आगे कई देश की कमिटी हम बनायेंगे और आने वाले लोक सभा चुनाव में एनसीपी एक मज़बूत पार्टी बन के उभरेगा।


