CG में जीजा-साले की मौत

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम कोदवा में जयंती कार्यक्रम देखने के लिए घर से रवाना हुए थे। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर घोटिया के पास जीजा-साले को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल जीजा-साले को पलारी अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने दोनो की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बलौदाबाजार रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई।

वहीं दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन के साथ फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार वाहन चालक की पतासाजी कर रही है।
