महादेव सट्टा मामले में भिलाई में जारी हैं ED की कारवाई: सस्पेंडेड कांस्टेबल भीम सिंह की पत्नी सीमा को ED का नोटिस… अकाउंट में मिले कई बड़े ट्रांजेक्शन, इधर RTO एजेंट के घर ED की रेड

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ED की कार्रवाई जारी है। महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस के सस्पेंडेड आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव को ED ने नोटिस जारी किया है। उसके घर में नोटिस चस्पा कर उसे कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। ED अफसरों की माने तो, सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन किए गए हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी दो दिन पहले भीम सिंह के घर पहुंचे। लेकिन ताला लगा होने के चलते नोटिस बाहर बाउंड्री वाल पर चस्पा कर चले गए। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ED के अफसरों ने रायपुर और भिलाई से लगभग 7 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार असीम दास उर्फ बप्पा और आरक्षक भीम सिंह यादव को गिरफ्तार किया था।

ED ने बीते 3 नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के घर और रायपुर स्थित होटल से लगभग 7 करोड़ रुपए नगद जब्त किया था। इस दौरान 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे। ED ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया। आरक्षक और असीम दास अभी भी न्यायिक हिरासत में है। आरक्षक भीम सिंह यादव और उसके दोनों भाई आरक्षक नकुल यादव और सहदेव यादव शुरुआत से ही महादेव सट्टा मामले में संलिप्त है। इसकी वजह से इन तीनों ने बड़े पैमाने पर काला धन अर्जित किया है। ED ने जब भीम सिंह का अकाउंट खंगाला। तो पत्नी के अकाउंट में भी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। इसी वजह से ईडी ने भीम की पत्नी सीमा यादव को समन भेजकर कार्यालय में पेश होने को कहा है।

पुलिस लाइन में नोटिस के बारे में पता किया गया तो पता चला कि ED 28 दिंसबर गुरुवार को आरक्षक भीम यादव का घर पूछते हुए पहुंची थी। जब लोगों ने घर बताया तो पता चला कि घर में कोई नहीं है। सभी लोग ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। इस पर ED के अधिकारियों ने घर के बाहर आरक्षक की पत्नी सीमा यादव के नाम समन को चस्पा किया और वहां से चले गए। नोटिस ED के अधिकारी मुकेश कुमार के नाम से जारी की गई थी। उसमें सीमा यादव को 28 दिसंबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे रायपुर कार्यालय में पेश होने के लिए लिखा था। जबकि नोटिस चस्पा करने का दिन भी 28 दिसंबर का था।

RTO एजेंट के घर पर ED की रेड

इधर शनिवार को ED के अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर पर दबिश देने पहुंचे। बताया जा रहा है कि, राजेश ने महादेव सट्टा मामले की रकम अपने पास लेकर ब्लैक मनी को वाइट किया है। अफसरों के ये जानकारी बैंक की डिटेल से मिली है। पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा घर पर नहीं मिला तो ED के अफसर उनके भाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा की बुजुर्ग मां बेहोश भी हो गई। जिन्हें फिर उठाकर घर के अंदर ले जाया गया। राजेश मिश्रा के घर अभी उनके भाई उनकी मां और एक बहन है।

यह मामला महादेव सट्टा मामले के करोड़ों रुपए के काले धन को सफेद करने से जुड़ा है। शाम 6.45 बजे चार पहिया वाहन में ED के अफसर हाउसिंग बोर्ड पानी टंकी निवास में पहुंचे। इसके बाद राजेश मिश्रा के घर पर मौजूद नहीं होने पर उसके मोबाइल में कॉल किया गया। मोबाइल बंद मिलने के बाद राकेश मिश्रा से पूछताछ की गई। इसके बाद जब अफसरों ने राकेश को पहले बैंक और फिर एसपी कार्यालय चलने को कहा। इसी दौरान राकेश की मां बेहोश हो गई, तो राकेश और उसके परिजन ने अफसरों को धमकी दी कि अगर मां को कुछ होता है तो कोर्ट तक मामला चला जाएगा। इसके बाद ईडी के अफसर वापस लौट गए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गांव में चल...

Sex racket busted in Durg दुर्ग। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मकान में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ग्रामीणों ने किया है। बताया जा रहा है...

CG – अधिकारी बर्खास्त: CEO का डिजिटल सिग्नेचर इस्तेमाल...

Officer dismissed कोरबा। मनरेगा के कार्यो में करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार के मामले में कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि...

बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार: STF की बड़ी कार्रवाई… बांग्लादेश की...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप रह रहे अप्रवासियों के धरपकड़ के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भिलाई में दो साल...

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

ट्रेंडिंग