इच्छा-मृत्यु की मांग: पत्नी से परेशान होकर पति मांग रहा इच्छा-मृत्यु… पत्र लिख बताई अपनी आपबीती… जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौली में व्याख्याता के पद पर तैनात एक अध्यापक ने अपनी पत्नी से तंग आकर गृह क्लेश और अन्य कारणों के चलते समाज और सरकार से इंसाफ नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है. अध्यापक का आरोप है कि बाजार में जाते समय उसकी पत्नी और ससुरालीजनों ने उस पर हमला भी किया है.

उक्त मामले को लेकर उसने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है. दूसरी और अध्यापक की पत्नी द्वारा भी अध्यापक के खिलाफ बाजार में मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप दर्ज कराया गया है.

मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़ी कस्बे के मलक पाड़ा निवासी महिला कीर्ति गर्ग पुत्री अशोक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बाजार आई तो उसका पति शिव कुमार सिंघल उसके पास आया और गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा.

बड़ी मुश्किल से बाजार के लोगों ने उसे बचाया। जिसको लेकर धारा 341, 323, 354 और 506 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ कंट्रोल रूम से फोन आया कि बाजार में कोई झगड़ा हुआ है. इस पर मौके पर जाकर देखा तो अध्यापक शिव कुमार सिंघल बाजार में अपनी दो बेटियों के साथ खड़े हुए थे, जिनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे और शरीर पर चोट आई थी.

घटना को लेकर पीड़ित शिवकुमार सिंगल पुत्र रामबाबू सिंगल ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी कीर्ति और साले अंशुल गर्ग, ससुर अशोक गर्ग सहित कुछ अन्य लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया और धारदार हथियार से वार किए हैं, जिसमें उसके शरीर पर चोटें आई है. ऐसे में धारा 341, 323 और 34 आईपीसी में मामला दर्ज करते हुए अध्यापक का मेडिकल कराया है. मामले की जांच चल रही है.

आपको बता दें कि पति-पत्नी के बीच का यह झगड़ा है जो पिछले 2 वर्ष से चल रहा है. 2 वर्ष से जारी झगड़े को लेकर अध्यापक शिवकुमार सिंघल अपनी दो बेटियों सहित राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए पत्र लिख चुका है. उसका आरोप है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 600...

पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी और अनुमान...

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन,...

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में...

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम...