कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम रख दिया है। जैसे ही उनका अंतरिक्ष यान स्टेशन से जुड़ा, पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम का स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी से 418 किलोमीटर ऊपर 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष की ओर यात्रा कर रहा था। लॉन्चिंग के लगभग 26 घंटे बाद यान ने स्पेस स्टेशन के पास पहुंचकर सुरक्षित डॉकिंग प्रक्रिया पूरी की। खास बात यह रही कि यह डॉकिंग तय समय से 20 मिनट पहले शुरू हो गई, जो एक तकनीकी उपलब्धि मानी जा रही है।

डॉकिंग के बाद स्पेस स्टेशन के अंदर पूर्ण रूप से प्रवेश की प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय और लगा। इस ऐतिहासिक उड़ान की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर (KSC) से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के ज़रिए की गई थी।

यह मिशन न केवल भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक स्पेस मिशन में सक्रिय भूमिका का प्रतीक भी बन गया है। शुभांशु शुक्ला की इस सफलता से देशभर में प्रेरणा और उमंग का माहौल है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...