रायपुर, दुर्ग-भिलाई। जिओ के द्वारा रोड सेफ्टी प्रोग्राम DGBG CMP के इंफ़्रा लीड शलभ मिश्रा और उनकी टीम के मितान मंडल अनूप तिवारी, प्रवेश कुमार सागर कुमार, अजय मौर्या, सागर कुमार, अंशुल कुमार, भानु पाल समेत कई कर्मचारियों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। उन्हें बताया गया कि सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट का सही तरीके से इस्तेमाल करना खुद के लिए और परिवार के लिए कितना जरूरी है।


