रिसाली के साथ-साथ दुर्ग निगम का भी काम देखेंगे आयुक्त आशीष देवांगन: हरेश मंडावी छुट्‌टी पर…कुर्सी संभालते ही मेयर के साथ पहुंचे ठगड़ा बांध…जल्दी काम पूरा करने निर्देश

भिलाई। रिसाली निगम के आयुक्त आशीष देवांगन को दुर्ग निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अगले 15 दिनों तक आशीष देवांगन दुर्ग के प्रभारी आयुक्त की भूमिका में रहेंगे। दुर्ग निगम में चार्ज लेते ही आशीष देवांगन ने मेयर धीरज बाकलीवाल के साथ निरीक्षण किया।

विकास एवं निर्माण कार्य जिसमें ठगड़ा बांध निर्माण कार्य का आज निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन ने निरीक्षण कर जायजा लिया । ठगडा बांध के बीचो-बीच आईलैंड का प्रावधान था जिसमें बोट के माध्यम से आइलैंड में जाने का प्रावधान महापौर एवं प्रभारी आयुक्त के निर्देश पर आठ फीट चौडा एक एप्रोच ब्रिज बनाने का कार्य द्धत गति से चालू है।

इस एप्रोच ब्रिज का तल परदर्शी होगा। जिससे ब्रिज पर पैदल चलने पर नीचे का जल देखकर लोगों को सुखद् अनुभूति प्राप्ती होगी।
साथ ही आइलैंड के लैण्डस्केपिंग एवं विद्युत व्यवस्था का सुधार एवं संधारण कार्य सुगम हो जाएगा।

निरीक्षण के दौरान ठगड़ा बांध में बन रहे फुड जोन, पार्किंग स्थल, गार्डनींग स्थल, चौपाटी आदि निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों एवं निर्माण एजेन्सी को महापौर बाकलीवाल एवं प्रभारी आयुक्त देवांगन द्वारा दिये गये। ठगड़ा बांध के बाद शंकर नगर नाला के संतरा बाड़ी में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया ।

निर्माणाधीन एजेन्सी के ठेकेदार एवं संबंधित सहायक अभियंता को उक्त पुल की ढलाई का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र करवाने के साथ-साथ नाले के अंदर रखी हुई मिट्टी को तत्काल वहां से निकलवाने के निर्देश दिये गये।

ज्ञात हो कि शंकर नगर नाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्णतः की ओर अग्रसर है। निरीक्षण के दौरान पी.डब्लू.डी. प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले,दीपक साहू, पार्षद अमित देवांगन कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे, सहायक अभियंता आर.के. जैन, भवन अधिकारी प्रकाश थवानी, जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, संबंधित सब इंजिनियर एवं निर्माणाधीन एजेन्सी के ठेकेदार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

ट्रेंडिंग