दुर्ग संभाग के एक घर में मिली मां और 2 छोटे बच्चो की लाश: दोनों बच्चो की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड या कुछ और…? इलाके में मची सनसनी… जांच में जुटी पुलिस

बालोद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के बालोद जिले में दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को महिला और उसके दो बच्चों के शव घर में फांसी पर लटके हुए मिले हैं। जिससे इलाके में सनसनी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार भाई-बहन के शव एक ही फंदे से लटक रहे थे, जबकि मां का शव दूसरे फंदे से लटका था। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुर क्षेत्र के कोचरा गांव निवासी तुमेश्वर साहू मिस्त्री का काम करता है। वह रोज की तरह शुक्रवार को भी अपने काम पर गया था। घर में उसकी पत्नी हेमलता साहू उम्र 28 साल और उसकी 2 साल की बेटी और 4 साल का बेटा थे। बेटा प्राइवेट स्कूल में पढाई करता था। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि जब शाम को तुमेश्वर घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह दीवार फांदकर अंदर गया। खिड़की से झांका तो अंदर कमरे में उसकी पत्नी और बच्चों के शव फंदे से लटके थे। पता चलने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने तीनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि कमरे में एक हुक पर साड़ी से महिला और दूसरे हुक पर बच्चों के शव फांसी पर लटके हुए थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार में लड़ाई झगड़े की बात तो नहीं थी, लेकिन दो बच्चों के साथ हेमलता साहू ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इससे वे हैरान हैं। वहीं मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पति भी सदमे में है। परिवार में गमगीन माहौल है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मुख्यमंत्री साय ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...