BSP में हादसे ने बढ़ाई चिंता: रात में मिल में लगी भीषण आग…बाल-बाल बचे कर्मी, करोड़ों की कई मशीनें जल गईं, प्रोडक्शन भी प्रभावित

भिलाई। बीएसपी में लगातार हो रहे हादसों ने चिंता बढ़ा दी है। बीती रात को बीएसपी के बार एंड रॉड मिल में आग लग गई। इस अग्निकांड से करोड़ों रुपए की मशीनें जल गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है। वहीं कर्मियों ने अपनी जान जैसे-तैसे बचाई है। इस घटना से सरिया उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया।

हुआ क्या था, यह भी जानिए
प्लांट के अंदर बार एंड रॉड मिल में रोज की तरह प्रोडक्शन का काम चल रहा था। रात 9 बजे के करीब यहां अचानक आग लग गई। आग को देखकर वहां काम करके कर्मचारी भाग खड़े हुए। वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

तुरंत इसकी सूचना फायर सेफ्टी विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लगभग एक डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बीआरएम के कार्मिकों के मुताबिक बीजीबी लाइन-2 के सेलर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

आग लगने से वहां के हाइड्रोलिक, लुब्रिकेशन लाइन का पाइप जल गया। इससे आग की लपटें काफी तेज हो गईं। आग की चपेट में आने से वहां के सभी इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट जल गए।

आग लगने से मिल के चारों तरफ धुआं फैल गया। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। वहां का इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम भी पूरी तरह से जल गया है।

आग लगने से मिल में सरिया उत्पादन ठप हो गया है। यहां पहले 12 एमएम की सरिया का उत्पादन हो रहा था।आग की सूचना मिलते ही मौके पर बीएसपी के अधिकारी और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे।

कर्मचारियों के मुताबिक आग से कंट्रोल पैनल में अगर ज्यादा नुकसान हुआ होगा तो सरिया उत्पादन काफी लंबे टाइम तक बाधित हो सकता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

वर्ल्ड मलेरिया डे: भिलाई निगम ने जोन 1 और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर भिलाई निगम सभागार में कार्यशाला में आयोजित की गई। इस दौरान निगम...

CG के कांग्रेस नेता के करीबी पर लगा लाखों...

भिलाई। भिलाई में कांग्रेस नेता पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेता का नाम अमन‌दीप सोढ़ी है। जिन...

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

ट्रेंडिंग