KH मेमोरियल स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी: मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया हवन… प्रसाद के रूप में बांटा गया खिचड़ी… टीचर्स और स्टूडेंट्स ने उठाया लुत्फ

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने बुधवार,14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और हवन किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष के. के.झा, प्रिंसिपल विभा झा,डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने मां देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर उनकी आरती उतारी। तत्पश्चात हवन किया गया जिसमें टीचर्स स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष के.के. झा ने अपने उद्बोधन से किया। उन्होंने कहा कि यह दिन ज्ञान और बुद्धि प्राप्त करने के लिए देवी सरस्वती से प्रार्थना करने के लिए मनाया जाता है।बसंत पंचमी हमें प्रकृति से प्रेम करना और सबके साथ खुशियां बांटना सिखाती है।

प्रिंसिपल विभा झा ने कहा कि सर्दी की विदाई और बहार के स्वागत का प्रतीक है बसंत पंचमी। हवा में खुशबू, पेड़ों पर नए पत्ते, चारों ओर पीले रंग की छटा – सब कुछ मन को मोह लेता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। स्कूलों में पीले कपड़े पहनकर टीचर्स और स्टूडेंट्स मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हैं और विद्या प्राप्ति की कामना करते हैं। बसंत पंचमी आशा और हर्ष का त्योहार है, जो हमें जीवन में नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है।

तत्पश्चात सभी ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनकी आरती उतारी। टीचर्स ने उनसे विद्या का वरदान मांगा। पंडित उमा महेश्वर राव ने मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया, जिसमें सभी टीचर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया एवं परंपरागत ढंग से सभी को खिचड़ी खिलाई गई। टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने इस पर्व का खूब लुत्फ उठाया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म,...

रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया...

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

Bhilai News : बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 400...

दुर्ग। भिलाई में बिजली चोरों की अब खैर नहीं। बीएसपी की सख्ती के बाद सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में 400 घरों की बिजली काट...

ट्रेंडिंग