छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली: 10 साल के बच्चे की मौत, 5 बच्चों समेत एक नर्स भी झुलसी, 2 गंभीर… बिजली गुल होने से इलाज प्रभावित

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। जिले चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में प्राथमिक शाला रेडियापारा में आकाशीय बिकली गिरने से 1 बच्चे की मौत हो गई है और 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में कुल 5 बच्चें और एक नर्स झुलस गए है। ये घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नर्स बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्कूल में गई थी। झुलसे हुए बच्चों को चांदनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे लक्ष्मण सिंह उम्र 10 साल की मौत हो गई। वह कक्षा चौथी का छात्र बताया जा रहा है। चांदनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कक्षा दूसरी का छात्र अमरजीत सिंह उम्र 8 साल, सहदेव सिंह उम्र 8 साल, भुवन सिंह उम्र 8 साल और कक्षा चौथी का छात्र शिवराम सिंह उम्र 10 साल झुलस गया। स्कूल में पहुंची नर्स ज्योति सिंह भी झुलस गई है। सभी का इलाज चांदनी अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बिगड़ने के साथ सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान प्राथमिक शाला रेडियापारा में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। गाज की चपेट में आकर 5 बच्चे और उनका इलाज करने गई नर्स झुलस गई। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल में करीब 50 छात्र मौजूद थे।

DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के प्रधानपाठक ईश्वर दयाल वैश्य ने बताया कि चांदनी स्वास्थ्य केंद्र से बच्चों की जांच के लिए दो नर्सें आई थीं। गाज गिरने से नर्स के साथ मौजूद बच्चे भी झुलस गए हैं। इधर चांदनी में बिजली गुल होने से इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटना से गांव में शोक है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...