भिलाई के स्मृति नगर में पुलिस ने दो चोरों को दबोचा: लगातर घरों में चोरी की वारदात को दे रहे थे अंजाम… लाखों का सामान जब्त

भिलाई। भिलाई के स्मृतिनगर के विभिन्न इलाकों में चोरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई करीब तीन लाख रूपये की संपत्ति बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान नागेश्वर चंदेल उर्फ नागेश, पिता तोरणलाल चंदेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी इंदिरा गाधी स्कूल के सामने वार्ड न. 11 थाना वैशाली नगर और हेमंत कुमार पटेल उर्फ राजा, पिता हेमलाल पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी इंदिरा गांधी स्कूल के सामने वार्ड न. थाना वैशाली नगर के रूप में हुई है।

स्मृतिनगर पुलिस चीकी क्षेत्र में लगातार पुलिस को चोरी होने का शिकायत प्राप्त हो रहा था। दीनदयाल कालोनी से त्रिलोक छनकर, देवेन्द्र सोनी, उमेश कुमार एवं प्रतिमा सहानी ने चौकी स्मृतिनगर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चौकी स्मृतिनगर नगर में क्रमश अपराध क्र. 578/2021 धारा 379 भादवि 197/2024 धारा 457, 380 भाददि, 230/2024 धारा भादवि 237/2024 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उच्च पुलिस अधिकारीयों के निर्देश पर चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुरे के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान मुखबीर सूचना एवं घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही नागेश्वर चंदेल उर्फ नागेश को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो अपने एक अन्य सहयोगी हेमंत कुमार पटेल के साथ मिलकर उपरोक्त स्थानों में चोरी करना स्वीकार किये। जिसके निशादेही पर 1. एक नग एलजी कंपनी का एलईकी टीवी 55 इंच 2. एक नग स्कूटी एक्टीवा क्र. सीजी 07 बीएफ 8150 3.00 नग मो.सा. का बैटरी 4. दो नग मोबाईल 5. होम थियेटर एवं अन्य घरेलू समान जुमला कीमती करीबन 3,00,000/- (तीन लाख रूपये) को जब्त किया गया। बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुरें स्मृतिनगर, सउनि उत्ताम कुमार साहू, सउनि बी.एल. साहू, सउनि राजेन्द्र देशमुख, प्र.आर. मो. अहफाज़ खान, प्र.आर रामकृष्ण सिन्हा प्र.आर. हरिश कुमार सिंह, प्र.आर डेरडा दास साहू, आर तुषार छदैया, सविंदर सिंह, जी. लक्ष्मी नारायण, आत्मानंद कोसरे सत्यनारायण सिन्हा, संजीव ओझा गोपाल लामा, भूमिन्द्र वर्मा कौशलेन्द्र सिंह, आर राकेश निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

ट्रेंडिंग