लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दुर्ग रेंज IG IPS गर्ग ने ली हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग: रेंज के सभी जिलों के SP हुए शामिल… पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण के दिए निर्देश, फरार वारंटियों पर पुलिस होगी सख्त

दुर्ग। लोकसभा चुनावों की घोषणा के पहले दुर्ग रेंज पुलिस IG राम गोपाल गर्ग (IPS) ने मंगलवार को रेंज के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग ली। जिसमे दुर्ग, बालोद और बेमेतरा को पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक के दौरान, लघु अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, वारंटो की तामिली (यानि की जो आरोपी अभी तक सामने नहीं आया है उन्हें पकड़ कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया), पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के संबंध में कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने लघु अधिनियम के पालन और प्रतिबंधात्मक के संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही, आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में भी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत, चुनाव सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने समाज के सुरक्षा और लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर कठिन परिस्थितियों का सामना करने की बात कही। उपरोक्त वर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा राम कृष्ण साहू, पुमनि कार्यालय दुर्ग रेंज से श्री पनिक राम कुजूर एवम रेंज के राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आप दुर्ग रेंज पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से भी जुड़ सकते है।
Twitter: @DurgIgp

Facebook: /Durgrangepolice
Instagram: @DURGIGP