शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल भिलाई ने सेलिब्रेट इंटरनेशनल विमेंस डे: सभी महिला टीचर्स को बैच लगाकर और चॉक्लेट देकर किया वेलकम… वहीं जेंट्स टीचर्स ने दिया जोरदार डांस परफॉरमेंस; डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा…

भिलाई। शकुंतला विद्यालय भिलाई में गुरुवार को इंटरनेशनल विमेंस डे सेलिब्रेट किया गया। शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल के सभी शिक्षकों को बैच लगाकर, चॉकलेट से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि संजय ओझा ने अन्य अतिथि- सदस्यों के साथ माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। पधारे अतिथियों का स्वागत संगीत शिक्षिका आरती जयकुमार ने स्वागत गीत से किया , तो वहीं जेंट्स टीचर ने जोरदार स्वागत नृत्य की प्रस्तुति से।नारी वंदन हर पल सृजन की ऊर्जा को दर्शता PPT के साथ शिक्षक एस संजीव कुमार ने शानदार स्पीच दी । उत्सव में रंग भरने हेतु विंगवाइज सभी स्कूलों के टीचर से गेम करवाया गया और विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। कुछ शिक्षको ने नारी सशक्तिकरण विषय पर भावपूर्ण लघु नाटिका प्रस्तुत की।

शारदा विद्यालय की शिक्षिका यासमीन ने नारी के बढ़ते कदम निखरते दायित्व पर कविता वाचन किया। कार्यक्रम की पूर्णता पर स्कूल डायरेक्टर ने उपस्थित महिला शिक्षकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज हमारे देश में नारी अपनी कुशलता व सूझबूझ के साथ हर क्षेत्र में अपनी सुनहरी छवि बनाई है, अपनी लगनशीलता से धरती से आकाश तक ,समुद्र से चांद तक अपने ज्ञान कदमों से नाप रही है । जीवन के दायित्व में खरी उतरती नारी हमारे समाज में गौरव की पात्र है। सुरुचि भोजन के साथ यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। मंच संचालन जिशान बेग और आभार प्रदर्शन की भूमिका में सुनील कुमार ने निभाया।

इस अव्सर पर शकुंतला विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, मेंनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेकटर‌), प्राचार्य आरती मेहरा (शकुंतला विद्यालय क्रमांक – 2), सुतापा सरकार, व्ही दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्य जी रजना कुमार, अनिता नायर, प्रधानपाठिका पुष्पा सिह, सुनीता सक्सेना, अनामिका राय, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, रेंजिनि एम.आर. एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रभारी राजेश वर्मा, रिंकु कुरेशिया, सुभास पासवान, वनिता ओझा, प्रतीक ओझा एवम समस्त शालाओ के शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...