- ट्रक को देख रॉन्ग साइड से बोलेरो चालक और उसका साथी पहुंचा
- नागपुर निवासी ट्रक ड्राइवर बलकार सिंह ने थाने में FIR दर्ज करवाई
- दोनों आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देना कबूला
दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में 15 मार्च शुक्रवार की रात को बोलेरो वाहन चालक ने हत्या की मंशा से ट्रक हेल्पर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला सामने तब आया जब ट्रक ड्राइवर बलकार सिंह ने धमधा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। दरहसल नागपुर निवासी बलकार सिंह उम्र 48 साल ने ठाणे में बताया कि, शुक्रवार रात करीबन 10:30 बजे वह अपने ट्रक जिसका नंबर है MH 40 BL 5734 से सरिया भरकर बिलासपुर, सिमगा, बेमेतरा होते हुए आ रहे थे। तभी ठेलका ढाबा से पहले अचानक एक बोलेरो वाहन जिसका नंबर CG 07 AT 3002 था उसका चालक और उसका साथी ट्रक की और और रॉन्ग साइड से आ रहे थे। तभी बलकार सिंह ने ट्रक को रोका तब भी बोलेरो चालक में ट्रक को ठोकर मार दी।

जब बलकार सिंह के हेल्पर गणेश दुबे उर्फ टीढी ट्रक से उतरकर बोलेरो वाले पर चिल्लाने लगा कि हमारी गाड़ी को क्यों ठोकर मारी? तब बोलेरो वाहन चालक द्वारा बोलेरो को पीछे लेकर जानबूझकर हत्या की मंशा से गणेश दुबे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे हेल्पर गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। बलकार सिंह के FIR के बाद धमधा पुलिस ने बोलेरो चालक और उसके साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला, ASP वेदव्रत सिरमौर, ASP अभिषेक झा और DSP संजय पुंढीर दुर्ग के मार्गदर्शन और नेतृत्व द्वारा जल्दी टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी तहलका ढाबा में बैठे हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ढाबा के लिए रवाना हुई और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान विवेक कुमार जंघेल उम्र 23 साल निवासी बेमेतरा और जशवंत जंघेल उम्र 18 साल निवासी बेमेतरा के रूप में हुई। दोनों आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल लिया और कहा की नशे के हालत में हमने ये किया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया। अब दोनों को जुडिशल डिमांड पर भेजा जा रहा है। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना नंदिनी नगर निरीक्षक राजेश साहू, सउनि नरेन्द्र सिह राजपूत, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, आर. विमल साहू, आरक्षक आलोक जैन, आरक्षक रामसिंग पैकरा, आरक्षक दिनेश डहरीया, आरक्षक प्रशांत साहू की सराहनीय भूमिका रही।
इस मामले में दुर्ग SP जीतेन्द्र शुक्ला ने क्या कहा?
दुर्ग में हिट एंड रन का मामला: बोलेरो चालक ने पहले रॉन्ग साइड से आकर ट्रक को ठोका, फिर ट्रक के हेल्पर को कुचल कर की हत्या, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा; ये है वजह
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) March 18, 2024
इस मामले में @PoliceDurg SP जीतेन्द्र शुक्ला ने क्या कहा? pic.twitter.com/cfLlCH32ef


