भाजपा पिछड़ा वार्ड की प्रदेश मंत्री तुलसी साहू ने पूर्व CM बघेल पर किया तीखा हमला, बोली – भूपेश बघेल तानाशाह है

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश मंत्री, तुलसी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल तानाशाह है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता में उनकी पकड़ ढीली होने से विचलित होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की डूबती नैया की बौखलाहट इस बात से साफ दिखती है। जैसे कि राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव, ग्राम-खुंटेरी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता सुरेंद्र वैष्णों की सच्ची बात से क्रोधित होकर बिना नोटिस जारी किए आनन-फानन में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का फरमान सुना दिया।

तुलसी ने आगे कहा की वैसे भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान रहा नहीं और अब कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता रहना नहीं चाहता, क्योंकि कांग्रेस में अब लोकतंत्र समाप्त हो चुकी है। तुलसी साहू ने दावा किया कि दुर्ग जिले के साथ-साथ विशेष रूप से पाटन विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश करने को लेकर आतुर है और भाजपा नेताओं से लगातार सम्पर्क में है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड परिवारवाद की पार्टी हो गई है, पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है।

तुलसी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्रियों को कार्यकताओं के काम करने के लिए हाऊस से पूछना पड़ता था, जिसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ा। जिस तरह भूपेश बघेल ने एक ओर जहां प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री के खिलाफ पूरे पांच साल साजिश किया और अंतिम रूप से इनकी राजनैतिक हत्या करने के लिए महासमुंद भिजवा दिया और अपने पुराने साथी जो इनके सकल कार्य में साथ-साथ कार्य किए है, उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनवा लिया।

तुलसी साहू ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दुर्ग, रायपुर, अब राजनांदगांव में भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव में हारने का हैट्रिक जरूर बनाएंगे। तुलसी साहू ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इसी तरह कार्यकर्ता सम्मेलन कर लें, उन्हें हर जगह ग्राम खुटेरी का मॉडल मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके नुमाइंदे ने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, पछतावा करें और कार्यकर्ताओं से माफी मांगे क्योंकि इनके सभी नुमाइंदे देर सबेर कानून की गिरफ्त में जरूर रहेंगे और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को 11/11 सीट जितवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को रामराज्य का रिटर्न गिफ्ट देगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग