CM के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड, इस घोटाले को लेकर चल रही है जांच, आज सुबह से ही सीबीआई की टीम कर रही कार्रवाई

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित आवास सहित कई जगहों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. सीबीआई की टीम ने यह छापेमारी फर्टिलाइजर स्कैम से जुड़े एक मामले में की है. सीबीआई द्वारा फर्टिलाइजर स्कैम में मामला दर्ज कर CBI की टीम पावटा स्थित दुकान और मंडोर में फार्म हाउस पर जांच कर रही है. सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में हैं और राहुल गांधी से हो रही ED पूछताछ का विरोध कर रहे है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की इस छापेमारी की कार्रवाई को राहुल गांधी के लिए अशोक गहलोत द्वारा दिल्ली में किये जा रहे प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. शुक्रवार की सुबह अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची. इस टीम में 5 अधिकारी दिल्ली से और 5 अधिकारी जोधपुर से हैं.

सीबीआई की एक टीम उनके पावटा स्थित दुकान पर भी पहुंची है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सीबीआई की यह रेड उर्वरक घोटाले मामले में की जा रही है या फिर किसी अन्य मामले से संबंधित छापेमारी की जा रही है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर कांग्रेस सरकार के दौरान 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक को निर्यात करने का आरोप है.

किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले म्यूरिएट ऑफ पोटाश को विदेश में निर्यात करने पर कस्टम डिपार्टमेंट ने अग्रसेन गहलोत पर 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई सूत्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का ताजा मामला दर्ज किया गया है.