Bhilai Times

मोबाइल एप कंपनी से लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए: इंस्टेंट लोन और गोल्ड में इन्वेस्ट कराने के नाम पर भिलाई में 40 लाख की ठगी…गिरोह बनाकर ऑपरेट कर रहे थे रैकेट, दुर्ग पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

मोबाइल एप कंपनी से लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए: इंस्टेंट लोन और गोल्ड में इन्वेस्ट कराने के नाम पर भिलाई में 40 लाख की ठगी…गिरोह बनाकर ऑपरेट कर रहे थे रैकेट, दुर्ग पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने किया धोखाधड़ी के मामले का खुलासा

– इस्टेन्ट पाकेट मनी नामक एप व गोल्ड में निवेश के नाम रकम जमाकराकर की गयी थी धोखाधड़ी

– बैंकों में गोल्ड लोन में डूबे गोल्ड को खरीदने का झांसा देकर दिया गया था ठगी की घटना को अंजाम

– ठग गिरोह के मास्टर मांईड सहित 04 सदस्य गिरफ्तार एक आरोपी फरार

– एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना भिलाई भट्टी की संयुक्त कार्यवाही

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ठगी एक एक और मामले का खुलासा आज शनिवार को किया है। 14 अप्रैल 2022 को प्रार्थी जय प्रकाश चौहान पिता स्व. रमाकांत चौहान निवासी सेक्टर 01 ने थाना भिलाई भट्ठी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

अपनी रिपोर्ट में बताया था कि, शेखर पसीने, पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता, अदनान शेख व शारिक खान द्वारा प्रार्थी को आई.पी.एम. (इस्टेन्ट पाकेट मनी) नाम के एप के माध्यम से छात्रों को लोन उपलब्ध कराने के लिए पैसा निवेश करने के नाम पर तथा बैंकों में गिरवी रखे गोल्ड को बैंकों से सस्ते दामों में खरीदकर बाहर मार्केट में अच्छे दामों में बेचकर लाभ अर्जित करने का झांसा देकर अलग-अलग समय में विभिन्न खातों में रकम जमा कराकर व नगदी पैसा लेकर 21 दिसंबर 2019 से 20 जून 2021 के मध्य कुल 40,58,000/- रू. लेकर थोखाधड़ी की गयी है। रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्ठी में अपराध क्रमांक 44/2022, धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधड़ी की उपरोक्त घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी की रकम को तत्काल होल्ड कराने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए थे।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी. सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक के.के.कुशवाहा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम के द्वारा प्रार्थी जय प्रकाश चौहान से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में जरूरी जानकारी एकत्रित की गयी, प्रार्थी के द्वारा रकम जमा कराये जाने के दौरान उपयोग में लाये गये विभिन्न बैंक खातों तथा आरोपियों के द्वारा घटना के दौरान उपयोग में लाये गये मोबाईल नम्बरों का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

आरोपियों के बैंक खातों के स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर प्रार्थी के द्वारा जमा कराये गये रकम के संबंध में उल्लेख होना पाया गया। इस प्रकार से तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी शेखर पसीने, पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता एवं अदनान शेख की वर्तमान में उपस्थिति सुनिश्चित की गयी। आरोपी शेखर पसीने की उपस्थिति बिलासपुर में होना पता चला तथा शेष आरोपियों की उपस्थिति रायपुर में होना पता चला। जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दोनों जगहों पर अलग-अलग दो टीमें बनाकर रवाना किया गया।

आरोपीगण अपनी उपस्थिति छिपाने हेतु लगातार स्थान परिवर्तित कर छिपने का प्रयास कर रहे थे परन्तु टीम द्वारा अथक लगन एवं मेहनत से आरोपी शेखर पसीने को बिलासपुर में तथा आरोपी पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता एवं अदनान शेख को रायपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी।

आरोपी शेखर पसीने, पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता एवं अदनान शेख से पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके द्वारा अपने एक अन्य साथी शारीक खान के साथ मिलकर आई.पी.एम. (इस्टेन्ट पाकेट मनी) नाम का एप बनाकर छात्रों को शॉर्ट टाईम लोन उपलब्ध कराने के नाम पर निवेश करने के लिए प्रार्थी को तैयार कर तथा अदनान शेख को बैंक कर्मचारी होने से प्रार्थी से मुलाकात करवाकर बैंक से सामंजस्य होने का झांसा देकर, बैंकों में जमा गोल्ड को सस्ते दामों में खरीदकर बाहर अधिक दाम में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाने का झांसा देकर अपने विभिन्न खातों में रकम जमा करवाकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।

आरोपियों के बैंक खातों में जमा रकम को होल्ड कराया गया है। आरोपियों के द्वारा उपयोग में लाये गये रकम के संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भट्ठी से सउनि प्रवीण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक हेमलता मरकाम आरक्षक झुमुक लाल सिन्हा एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक जावेद खान, विक्रांत यदु, सत्येन्द्र मढ़रिया, शहबाज खान, पंकज चतुर्वेदी, जुगनू सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

ये आरोपी पकड़े गए
01 शेखर पसीने पिता शशि कुमार पसीने उम्र 33 वर्ष पता 478 डहेलिया तालपुरी भिलाई जिला दुर्ग

02. पंकज वर्मा पिता राजेन्द्र कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष पता गली नं.01 जवाहर नगर कॉफी हाऊस के पास सतना म.प्र.

03. मुस्कान गुप्ता पति पंकज वर्मा उम्र 23 वर्ष पता गली नं. 01 जवाहर नगर कॉफी हाऊस के पास सतना म.प्र.।

04 अदनान शहीद पिता शहीद अहमद कुरैशी उम्र 32 वर्ष पता 194 संजय नगर आरडीए रायपुर

फरार आरोपी – 01 शारिक खान


Related Articles