भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत: बेटी की शादी का तिलक कर लौट रहा था परिवार… अचानक गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो… 9 लोगों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार की देर रात में बेटी की शादी का तिलक कर लौट रहे लोगों से भरी स्कॉर्पियों पानी भरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल की है. अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास यह सड़क हादसा हुआ है. सभी मृतक शादी विवाह का रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी देते हुए बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि 9 लोगों का शव अभी तक निकाला गया है. ये सभी लोग बेटी का तिलक करने खपड़ा ताराबाड़ी गये थे.

वहां से अपने गांव किशनगंज जिले के नूनिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. बताया जा रहा कि अचानक आए मोड़ के कारण स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई. जिसमें अब तक 9 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है. हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर मौजूद हैं. सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. यह देर रात की घटना है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सभी मृतक किशनगंज प्रखण्ड के नुनिया महीन गांव के है
स्कॉर्पियो में सवार 10 में से 8 लोगों की मौत मौके पर हो गई. जबकि दो लोगों को जिंदा निकाल गया. लेकिन कुछ ही देर बाद एक और की मौत हो गयी. जिसके बाद मृतकों की संख्या 9 हो गयी.

सभी मृतक किशनगंज प्रखण्ड के नुनिया महीनगांव के है. मृतक में महीनगांव के पूर्व मुखिया के एक पुत्र भी शामिल है. बतादें कि स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से गांव वालों को आवाज सुनाई दी. जिससे गांव वाले मौके पर पहुंचे और अनगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने स्कार्पियो के अंदर से फंसे एक एक कर सभी शवों को बाहर निकाला.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 600...

पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी और अनुमान...

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन,...

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में...

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम...