CG – स्कूल में लगी भीषण आग: लाखों की किताबें और फर्नीचर जलकर हो गई खाक, 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर डिपार्टमेंट ने आग पर पाया काबू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जे.एन पांडे स्कूल में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि स्कूल के पिछले हिस्से के एक स्टोर में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग इतनी फैल गई कि स्कूल की बिल्डिंग से ऊपर लपटें दिखाई देने लगी। आगजनी की घटना में स्टोर में रखी हुई किताबें और फर्नीचर सब जलकर खाक हो गया।

मौके पर पहुंचे फायर डिपार्टमेंट के दो वाहनों ने लगातार 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर इस बीच लाखों की किताबें और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। स्कूल के पिछले हिस्से में बनी लकड़ी की पुरानी शेड भी पूरी तरह से जल गई।

आग लगने की खबर मिलते ही नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और पूर्व मंत्री,रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इसी स्कूल के छात्र भी रहे हैं। जनप्रतिनिधि लगातार हालात का जायजा लेते रहे और दूसरी तरफ रेस्क्यू चलता रहा।

पहले लगा कचरे की आग है
स्कूल के पिछले हिस्से में विद्याचरण शुक्ल चौक के पास कुछ लोगों ने हल्की लपटें और धुआं देखा था। तब लोगों को लगा कचरे की आग होगी। मगर धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। हड़बड़ा कर फायर डिपार्टमेंट को फोन किया गया। जब हादसा हुआ तब कोई भी स्टाफ और बच्चे स्कूल में नहीं थे।

सिर्फ स्कूल की देखभाल करने वाला चौकीदार ही अपने परिवार के साथ मौजूद था। इसके बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने आसपास के इलाकों की बिजली काटी और आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू हुआ जो लगभग 2 से 3 घंटे तक जारी रहा। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ।

अंग्रेजों के जमाने का है स्कूल
रायपुर का जे.एन पांडे स्कूल देश की आजादी के पहले से रायपुर में चल रहा है। तब इसे अंग्रेज चलाया करते थे । यही पढ़ने वाले क्रांतिकारी जे.एन पांडे ने स्कूल की छत पर तिरंगा लहरा दिया था। देश की आजादी के बाद स्कूल का नाम उन्हीं के नाम पर हुआ।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों से मिले मुख्यमंत्री...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा में पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा की। मोदी के दस साल के काम...

CG – आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। इस संदर्भ...

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

ट्रेंडिंग