दुर्ग-भिलाई में दो अलग-अलग जगह युवकों की ट्रैन से कटकर मौत: एक करता था मजदूरी, दूसरा पेंटिंग का काम… दोनों ने की आत्महत्या, या कुछ और…? पुलिस कर रही जाँच

बाएं राम सिंह ठाकुर, दाएं शंभू उर्फ सोमनाथ पटेल

दुर्ग। दुर्ग जिले में दो युवकों की ट्रैन से कटकर मौत हो गई है। दोनों मामले अलग-अलग है। प्रथम दृष्टि के अनुसार दोनों मामले आत्महत्या का ही लग रहा है। दोनों का शव बुधवार को रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मजदुर का काम करने वाले 35 वर्षीय खुर्सीपार निवासी राम सिंह ठाकुर का शव पावर हाउस स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर मिला है वहीं पेंटिंग का काम करने वाले 32 वर्षीय छावनी निवासी शंभू उर्फ सोमनाथ पटेल का शव कुम्हारी रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला है।

आर्थिक तंगी से परेशान था राम सिंह ठाकुर
खुर्सीपार निवासी राम सिंह हाउस का शव पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला है। मृतक के उसके 4 बेटे और एक साल की बेटी है। परिजनों ने उसकी मौत को लेकर कुछ कहने से इंकार कर दिया। लेकिन उसके दोस्तों ने बताया कि, वो आर्थिक तंगी से परेशान था। कई लोगों से छोटे-छोटे कर्ज भी लेकर रखा था। उसे चुका नहीं पा रहा था। इसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया। हालांकि अभी तक सुसाइड का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। छावनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक राम सिंह ठाकुर
मृतक शंभू उर्फ सोमनाथ पटेल

छावनी से कुम्हारी तक कैसे पहुंचा शंभू?
वहीँ दूसरे केस में पेंटिंग का कार्य करने वाले शंभू की लाश उसके घर छावनी से कई किलोमीटर दूर कुम्हारी स्टेशन के रेलवे ट्रैक के पास मिली है। मिली जानकारी के अनुसार उसके पास गाड़ी नहीं थी तो बड़ा सवाल ये है की वो इतने दूर पहुंचा कसिए? जीआरपी ने बताया कि उनके यहां रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को 32 वर्षीय युवक का शव मिला था। उसकी पहचान शंभू उर्फ सोमनाथ पटेल के रूप में हुई। वो छावनी वार्ड नंबर- 40 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास रहता था और पेंटर का काम करता था। उसके चाचा ने बताया कि सोमवार को उनके घर में पूजा थी। उसी दिन अचानक शंभू कहीं चला गया। बाद में उन्हें पता चला कि उसकी रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। परिजनों का कहना है कि शंभू आर्थिक रूप से परेशान था, लेकिन घर में किसी से कुछ शेयर नहीं करता था। वो पिछले 15 सालों से पेंटिंग का काम करता आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग