CG में जवानों को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 5 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर… 3 जवान घायल… CM साय बोले – जल्द खत्म होगा नक्सलवाद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के 3 जवान घायल हुए l घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक 6 जून यानी बीते कल गुरुवार की रात्रि को जिला नारायणपुर,दंतेवाड़ा,कोंडागांव अंतर्जिला बॉडर क्षेत्र में पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था।

सीएम साय ने जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले के सीमाक्षेत्र ग्राम मुंगेडी, गोबेल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।

जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं।

नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचके ही दम लेगी, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।”