CG – BJYM नेता ने पत्नी संग दी जान: जहर खा के की आत्महत्या… 3 साल के बेटे को भेजा चाचा के घर… फिर उठाया ये कदम, 4 साल पहले हुई थी शादी

BJYM नेता ने पत्नी संग दी जान

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। आशंका है कि जहर खाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक मृतक दम्पति ने कल दोपहर अपने घर मे जहर सेवन कर लिया था, जिसके बाद परिजनो ने उन्हें वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दम्पति को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रिफर किया था, लेकिन रास्ते मे ही दम्पति की मौत हो गई। वही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि किन परिस्थितियों में दम्पत्ति ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता (28) की शादी 4 साल पहले मेंढारी की रहने वाली अंजू गुप्ता से हुई थी। दोनों का 3 साल का एक बच्चा भी है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता BJYM के सनावल मंडल के पदाधिकारी थे। वह अंबिकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पीआर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। राकेश गुप्ता मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दोपहर करीब 2.30 बजे गांव डिंडो पहुंचा। घर पहुंचकर उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की।

बताया जा रहा है कि, राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी अंजू गुप्ता ने शाम करीब 4 बजे अपने 3 साल के बच्चे को चाचा के पास भेज दिया। फिर दोनों ने एक कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तेज आवाज में उन्होंने कमरे का टीवी भी चलाया था।

परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद कमरे से सामानों के गिरने की आवाज आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन उसे तोड़कर कमरे में घुसे तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े थे। परिजन दोनों को वाड्रफनगर अस्पताल ले ले गए। वहां शाम करीब 6.30 बजे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिल सका है। परिजनों से पूछताछ नहीं की जा सकी है। दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर परिजन भी सदमे में हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग