माइलस्टोन अकेडमी में PTM रहा खास, “हाउस होल्ड ऑब्जेक्ट” थीम पर बच्चों को प्रैक्टिकली समझाया गया चीजें… पैरेंट्स ने की तारीफ

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी भिलाई अक्सर कुछ न कुछ क्रिएटिव प्रोग्राम ऑर्गनाइज करते रहती है। इसी कड़ी स्कूल द्वारा शनिवार को पेरेन्टस टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ, इस मीटिंग की थीम “हाउस होल्ड ऑब्जेक्ट” रहा। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि, माइलस्टोन में बच्चों को प्रैक्टिकली हर चीज़ को समझाया जाता है। सर्वप्रथम बच्चे अपनी टीचर्स के द्वारा समझते हैं फिर जब पेरेन्ट्स मीटिंग का आयोजन होता है उस समय बच्चे अपने अभिभावक को विस्तार से सब समझाते हैं।

आज की इस मीटिंग में जिस तरीके से हाउस होल्ड ऑब्जेक्ट के लिए ड्राइंग रूम, बेडरूम, किचन, बाथरूम आदि को दिखाया गया, उसके बारे में बच्चों का बताना समझाना वास्तव में बहुत ही आश्चर्यजनक था। बच्चों के अभिभावक बहुत खुश थे। और माइलस्टोन के बारे में बहुत तारीफ कर रहे थे। बच्चों के लिए पढ़ायी को सर्वोपरि रखा जाता है, साथ में सभी बच्चों के लिए तरह तरह के फन गेम, मेमोरी गेम , आदि भी रखे गये।

बच्चों ने सब जगह जाकर गेम्स, एंजॉय किये। पेरेन्ट्स ने जगह-जगह वीडियो बनाये। टीचर्स के साथ मिलकर क्लास में स्कूल की प्रत्येक एक्टिविटी की बहुत प्रशंसा की। अभिभावकों ने डायरेक्टर की बहुत प्रशंसा की, उनके सुझाव बहुत अद्वितीय रहते हैं, पेरेन्टस का कहना था कि मैडम इतना आईडिया कहां से लाते हैं प्रत्येक थीम के साथ नये नये गेम बच्चों का यहाँ भरपूर मनोरंजन भी होता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – दूसरे मर्दों से बात करती थी बीवी…...

दूसरे मर्दों से बात करती थी बीवी कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है।...

छत्तीसगढ़ को केंद्र की बड़ी सौगात: प्रदेश की 18...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में बताया...

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा मौका: अगर खुद का...

दुर्ग। जिले के बेरोजगारों को खुद का व्यवसाय शुरू करने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. दुर्ग द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसमें...

CG – ट्राइबल यूथ हॉस्टल के छात्रों का कमाल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल के 9 युवाओं ने UPSC प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव...

ट्रेंडिंग