CG CRIME : व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने अपने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लूट की हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां व्यापारी की पत्नी ने अपने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर लूट की साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह मामला जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी पुलिस चौकी का है।

पुलिस के मुताबिक, 25 जून की रात संजय अग्रवाल का परिवार खाना खाकर सो गया था. रात्रि करीब 1.15 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति घर में चोरी करने की नीयत से घुसे तब उनकी आहट और टार्च की रौशनी से संजय का नींद खुल गया. इस दौरान एक व्यक्ति ने तलवार से उस पर प्राण घातक हमला कर दिया. हमला के बाद आवाज सुनकर उसके पिता सुभाष अग्रवाल भी सामने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. घर में चीख पुकार मची तो पास के फौजी ढाबा से कुछ लोग आए. इससे पहले हमलावर फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदेही व्यवसायी की पत्नी सुनीता अग्रवाल, जगेश्वर चौधरी और मिथलेश चौधरी को पकड़ा. पूछताछ पर सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था, इसी बात पर दोनों में आए दिन विवाद होता था. इसी बीच महिला का जगेश्वर और मिथलेश से परिचय हुआ और दोनों को बॉयफ्रेंड बना लिया. फिर तीनों ने मिलकर साजिश रची.

महिला ने दोनों को बताया कि पति घर में बहुत पैसा रखा है, घर वालों को मारकर पैसा चोरी कर ले जाएंगे और मिलकर बंटवारा करने की बात कही. 25-26 जून की दरम्यिानी रात में कॉल कर महिला ने दोनों बॉयफ्रेंड को बुलाया, फिर जगेश्वर व मिथलेश ने लूट की नीयत से महिला के घर आया। लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल आरोपियों ने व्यापारी पर तलवार से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM जनदर्शन में पहुंचा बागबाहरा वन क्षेत्र में निवासरत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में बागबाहरा वन क्षेत्र के कमार जनजाति परिवारों...

CG – पुलिस विभाग में जंबो ट्रांसफर: 350 से...

पुलिस विभाग में जंबो ट्रांसफर बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। सबसे ज्यादा ट्रांसफर पुलिस विभाग में हो रहे है। इसी कड़ी...

पार्षद धर्मेंद्र भगत ने दुर्ग ग्रामीण विधायक को सौंपा...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली के वार्ड नंबर- 23 प्रगति नगर के पार्षद धर्मेंद्र भगत ने क्षेत्र की कुछ मूलभूत समस्याओं को लेकर दुर्ग ग्रामीण विधायक...

भिलाई गोली कांड: फरारी काट रहा “डॉगी’ गिरफ्तार, मुख्य...

फाइल फोटो बाएं - अमित जोशदाएं - सागर बाघ उर्फ डॉगी भिलाई। भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड में ग्लोब चौक के पास 26 जून की रात...

ट्रेंडिंग