ये कलयुगी बेटा था: अपनी मां को ही पत्नी बनाना चाह रहा था बेटा, छोटे भाई संग मिलकर उतारा मौत के घाट…दुर्ग पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

भिलाई। अपनी मां पर गलत नियत रखने वाले बेटे को मौत के घाट उतारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुये एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 23 मई को ग्राम औंधी में नारधी के रोड किनारे अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। शव की पहचान निरंजन यादव 24 वर्ष के रूप में हुई। मृतक निरंजन मृत हालत में खून से लथपथ पड़ा था। सिर , गर्दन , दोनो बांह , पैर में घुटने के नीचे, दोनों पैरों के जांघों एवं सीने पर चोट के निशान थे। मुंह नाक से खून निकलकर सुख गया था।

शव का पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू हुई। आरोपियों को पकड़ने टीम बनाई गई। पतासाजी के दौरान मृतक के दोस्तों, आसपास के अन्य लोगों से बारीकी से पूछताछ किया गया। संदेह के आधार पर मृतक की मां औंधी निवासी भुनेश्वरी यादव और भाई ज्ञानेश्वर यादव को हिरासत लिया गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक निरंजन यादव शराब पीने का आदि था। अपने मां पर गलत नियत रखता था। जिससे मृतक की मां काफी परेशान रहती थी। 22 मई की रात 11 बजे निरंजन शराब पीकर घर आया। मृतक मां कुलेश्वरी से बोलने लगा कि छोटे भाई की शादी कर दो मुझे शादी की आश्यकता नहीं है। मेरे लिये तुम तो हो ही कहकर छेड़छाड़ करने लगा। उसके बाद कुलेश्वरी यादव अपने पास रखे लोहे के पट्टे से मृतक के सिर में वार किया गया।

जिससे मृतक जमीन पर गिर गया। तब आरोपी ज्ञानेश्वर यादव आया और मृतक के पैर को पकड़ लिया पुनः दोनों मिलकर सिर , सीना एवं पैर के जांघ में मारकर हत्या किया। लाश को घर के सामने झाड़ियों में फेंकना स्वीकार किया। उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से टीआई मनीष शर्मा , उप निरी . प्रकाश शुक्ला , प्र . आर . राकेश सिंह , म.प्र.आर. सरिता मेश्राम , मंगला गुप्ता , आरक्षक संदीप सिंह , कृष्णा सिंह , विजय सिंह , राजेश चन्द्रौल की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...

Durg News: सेक्सटॉर्शन का मामला, महिला ने प्रेमजाल में...

दुर्ग। नंदनी थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। एक महिला ने युवक को प्रेमजाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल...

न्यायधानी में इस न्याय की देशभर में चर्चा: बिलासपुर...

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पहली बार...