कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से DRG और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने निकल कर आ रही है। एनकाउंटर में 1 महिला माओवादि मारी गई है। जवानों ने मौके से महिला माओवादि का शव सहित हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किया है। मिली जानकरी के अनुसार, 9, जुलाई मंगलवार को जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर में DRG और माओवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ।

मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक कुल 1 महिला माओवादि के शव और 1 नग .303 रायफल, 1 नग .315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। संयुक्त ऑपरेशन में कांकेर DRG/बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ 30 & 94 वीं वाहिनी का बल शामिल है।

एनकाउंटर के बाद सर्चिंग जारी है और सभी जवान सुरक्षित है। प्राथमिक शिनाख्ती कार्यवाही के आधार पर मुठभेड़ में मारे गई महिला माओवादि PLGA कंपनी नंबर 5 की पाई गई है l विस्तृत रूप से शिनाख्ती कार्यवाही सुरक्षा बलों के कैंप वापसी उपरांत की जावेगी। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।


