लॉज में ASI ने की खुदकुशी: हादसे की जांच के मामले में हुए थे लाइन अटैच…3-4 दिनों से सुविधा लॉज में ही रह रहा था ASI

भिलाई। भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। यहां के एक लॉज में एएसआई की लाश फंदे से लटकी मिली है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है और मामले की जांच में जुट गए है। मृतक ASI का नाम फारुख शेख था, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही छावनी से हटाकर लाइन अटैच किया गया था।

दरसअल ये पूरी घटना भिलाई के छावनी क्षेत्र के न्यू बसंत टाकीज के सामने सुविधा लॉज की है। आज सुबह पुलिस को लॉज के कर्मचारियों ने फोन कर इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो एएसआई फारुख का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी जांच दुर्ग पुलिस रही है।

बता दें कि, फारुख पिछले कुछ दिनों से अपने घर नहीं गया हुआ था और लॉज का कमरा लेकर रह रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि एएसआई फारूक शेख छावनी थाने में पदस्थ था। वह दुर्ग पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था। फारूक पारिवारिक विवाद के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। वह अक्सर सुविधा लाज में रुकता था और घर भी नहीं जाता था।

इसी तरह का विवाद उसका पिछले कुछ दिन से चल रहा था। इसके चलते वह पिछले तीन चार दिनों से सुविधा लाज में ही रह रहा था और घर नहीं जा रहा था। सुबह छावनी पुलिस को सूचना मिली की उसने लाज के कमरे में गमझे के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

न्यू पलिस लाइन में दो बाइक सवारों को मारी थी टक्कर
जानकारी के मुताबिक बीती 8 मई की रात 9 बजे न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक में सवार चार युवको को अपनी चपेट में ले लिया था। इस सड़क दुर्घटना में उत्कल नगर निवासी आकाश तांडी (24 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मां के लिए मदर्स डे और पत्नी के लिए बर्थ डे केक लेकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था।

इस हादसे में आकाश के तीन दोस्त बबलू नाग, दिनेश महानंद और रमेश लोहा बुरी तरह घायल हो गए। घायलों के बयान पर पाया गया कि जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी थी वह एएसआई फारूक सेख की थी। वह बिना घायलों को बचाए उन्हें मरता छोड़ वहां से भाग गया था। जांच में नाम आने पर एसपी ने उसे लाइन अचैट किया था, जिससे वह काफी परेशान था.


खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग